नगर परिषद ने लगाया प्रदर्शनी का स्टॉल

विका मिशन की जिला प्रबंधक रूची महाजन ने बताया कि मंगलवार को स्टालों का आगाज किया गया। उन्होंने बताया कि अब से हर माह पहली से पांच तारीख को नगर परिषद कार्यालय परिसर में स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टालों पर पापड़, बड़ियां, अचार सहित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की गई। हर दिन 11 से शाम पांच बजे तक स्टाल खुले रहेंगे। स्टाल लगाने का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 04:29 PM (IST)
नगर परिषद ने लगाया प्रदर्शनी का स्टॉल
नगर परिषद ने लगाया प्रदर्शनी का स्टॉल

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय में नगर परिषद चंबा द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा हाथों से तैयार गए उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए गए। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि ने बिक्री स्टॉल का शुभारंभ किया तथा स्वंय सहायता समूहों को बधाई दी। नगर परिषद परिसर में पहली से पांच जनवरी तक स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा हाथों से तैयार गए उत्पादों की बिक्री की जाएगी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक रूची महाजन ने बताया कि मंगलवार को स्टालों का आगाज किया गया। उन्होंने बताया कि अब से हर माह पहली से पांच तारीख को नगर परिषद कार्यालय परिसर में स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टालों पर पापड़, बड़ियां, अचार सहित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की गई। हर दिन 11 से शाम पांच बजे तक स्टाल खुले रहेंगे। स्टाल लगाने का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों का प्रचार करना है, ताकि स्वयं सहायता समूह बनाकर कार्य कर रही युवतियों तथा महिलाओं को प्रोत्साहन मिल सके तथा वे और बेहतर कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ बनाकर परिवार का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर सकें। इस मौके पर विश्व कीर्ती स्वंय सहायता समूह, शीतला स्वंय सहायता समुह, हुनर स्वयं सहायता समुह के सदस्यों ने स्टॉल लगाया।

chat bot
आपका साथी