जिले के प्रवेश द्वारों पर बढ़ाई चौकसी

जिला मुख्यालय चंबा में रविवार से शुरु हुए अंतररष्ट्रीय मिजर मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। मेले दौरान जिला में कोई संदिग्ध व्यक्ति न घुसे और कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए पुलिस ने जिला के प्रवेश द्वारों पर चौकसी बड़ा दी है। चंबा जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी खैरी व लाहड़ू में पुलिस अमला काफी सतर्क हो गया है। उक्त स्थानों पर स्थित चैक पोस्टों पर बढ़ाई गई चौकसी के तहत जिला में प्रवेश हो रहे हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। यह भी सुनिश्चत किया जा रहा है कि दूसरे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 06:40 AM (IST)
जिले के प्रवेश द्वारों पर बढ़ाई चौकसी
जिले के प्रवेश द्वारों पर बढ़ाई चौकसी

जागरण टीम, डलहौजी : जिला मुख्यालय चंबा में आयोजित अंतररष्ट्रीय मिजर मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले में कोई संदिग्ध व्यक्ति न घुसे और कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए पुलिस ने प्रवेश द्वारों पर चौकसी बढ़ा दी है। प्रवेश द्वार तुनुहट्टी, खैरी व लाहड़ू में पुलिस सतर्क हो गई है। चेक पोस्टों पर हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। मिंजर मेला में देश-विदेश से हजारों लोग पहुंचते हैं। वहीं काफी संख्या में विभिन्न राज्यों के व्यापारी भी आते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था सबसे अहम होती है और सुरक्षा व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। एसपी डॉ. मोनिका ने कहा कि मिजर मेले को लेकर पुलिस को पूरी तरह से चौकस कर दिया गया है। प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आमजन से भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी