मेरठ ने दिल्ली, देहरादून ने चंबा को हराया

अंतरराष्ट्रीय ¨मजर मेला हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए पह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Jul 2018 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jul 2018 06:51 PM (IST)
मेरठ ने दिल्ली, देहरादून ने चंबा को हराया
मेरठ ने दिल्ली, देहरादून ने चंबा को हराया

जागरण संवाददाता, चंबा : अंतरराष्ट्रीय ¨मजर मेला हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में मेरठ की टीम ने दिल्ली को 1-0 से हराकर विजय अभियान की शुरुआत की। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में देहरादून ने मेजबान चंबा को 2-1 से मात दी। समाचार लिखे जाने तक टूर्नामेंट के तीसरे मैच में सोनीपत व हिमाचल इलेवन के बीच मुकाबला चल रहा था। इस मुकाबले में सोनीपत की टीम 3-0 की बढ़त हासिल किए हुए थी। इससे पहले ¨मजर मेला हॉकी टूर्नामेंट का आरंभ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय कर उनकी हौसलाअफजाई भी की। उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के खिलाडि़यों से खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान भी किया। टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य पुनीत सेठी ने बताया कि टूर्नामेंट में हिमाचल के अलावा देश के विभिन्न राज्यों की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में यमुनानगर, पानीपत अकादमी, जेएमसी दिल्ली, देहरादून इलेवन, हिमाचल इलेवन, जिला हॉकी चंबा, इंजीनिय¨रग कॉलेज यमुनानगर व ग‌र्ल्ज स्कूल चंबा की टीमें शामिल हैं। इस मौके पर विधायक पवन नैयर, विधायक भटियात विक्रम जरयाल, डीसी हरिकेश मीणा, एसपी चंबा डॉ. मोनिका और मेजर एससी नैयर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी