मानसिक रूप से परेशान युवक ने तोड़े वाहनों के शीशे

बनीखेत बस स्टॉप पर पुलिस चौकी से महज 50 फुट की दूरी पर बुधवार रात को मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने सड़क किनारे पार्क तीन कारों के शीशे तोड़ दिए जिससे कारों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी के समीप काफी संख्या में स्थानीय लोगों के वाहन सड़क किनारे पार्क रहते है। बुधवार को भी कई लोगों ने अपने वाहन सड़क किनारे पार्क कर रखे थे। वीरवार सुबह जब स्थानीय निवासी रवि कुमार और अशवनी कुमार अपने वाहनों को ले जाने के लिए उक्त स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी आल्टो गाड़ियों सहित एक अन्य डिजायर गाड़ी की खिड़कियों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 05:11 PM (IST)
मानसिक रूप से परेशान युवक ने तोड़े वाहनों के शीशे
मानसिक रूप से परेशान युवक ने तोड़े वाहनों के शीशे

संवाद सहयोगी, डलहौजी : बनीखेत बस स्टॉप पर पुलिस चौकी के समीप बुधवार रात को मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने सड़क किनारे खड़ी तीन कारों के शीशे तोड़ दिए। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी के समीप काफी संख्या में स्थानीय लोगों के वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं। वीरवार सुबह जब स्थानीय निवासी रवि कुमार और अश्वनी कुमार अपने वाहनों को ले जाने के लिए उक्त स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए पाए। गाड़ियों के डेशबोर्ड भी खुले हुए थे व सामान बाहर बिखरा हुआ था, जिसके बाद प्रभावितों ने पुलिस चौकी बनीखेत में जाकर शिकायत दर्ज करवाई और आरोपितों को पकड़ने व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उधर, प्रभावितों की शिकायत पर पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपित युवक की पहचान होने पर उसे दबोच लिया गया। युवक एक चाय की दुकान पर काम करता है और मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने संबंधी शिकायत मिली थी, जिस पर जांच शुरू कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपित को दबोच लिया गया है। आरोपित मानसिक रूप से परेशान पाया जा रहा है। हालांकि, मामले में विस्तृत जांच जारी है।

रोहिन डोगरा, एसडीपीओ डलहौजी।

chat bot
आपका साथी