जिला लाल कपूर ने मैहला स्कूल के बच्चे किए पुरस्कृत

या। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया। उन्होंने गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए पाठशाला प्रबंधन के प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने पाठशाला प्रबंधन की ओर से उठाई गई मांगों पर भी सकारात्मक कार्रवाई की बात कही। इससे पहले पाठशाला की ¨प्रसीपल रंजना शर्मा की अगवाई में स्टाफ ने मुख्यातिथि का जोरदार वेलकम किया। उन्होंने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति ¨चह भेंटकर सम्मानित भी किया। ¨प्रसीपल रजना शर्मा ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश किया। तदोपरांत मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले छात्रों को अपनी ओर से 11 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। इस मौके पर मैहला पंचायत के उपप्रधान मनोज जसरोटिया, पाठशाला स्टाफ एसएमसी कमेटी सदस्यों, अभिभावकों के अलावा काफी तादाद में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 02:45 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 02:45 PM (IST)
जिला लाल कपूर ने मैहला स्कूल के बच्चे किए पुरस्कृत
जिला लाल कपूर ने मैहला स्कूल के बच्चे किए पुरस्कृत

संवाद सूत्र, मैहला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैहला का सालाना पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में भरमौर-पांगी हलके के विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान पाठशाला के छात्रों ने ¨हदी, पंजाबी व पहाडी गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। जियालाल कपूर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में शिक्षा का महत्व बढ़ गया है। शिक्षित नागरिक ही देश के विकास में भागेदारी निभा सकता है। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया। गुणात्मक शिक्षा देने के लिए पाठशाला प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पाठशाला प्रबंधन की ओर से उठाई गई मांगों पर भी सकारात्मक कार्रवाई की बात कही। इससे पहले पाठशाला की ¨प्रसिपल रंजना शर्मा ने शॉल-टोपी पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया। ¨प्रसिपल रजना शर्मा ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश किया। मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले छात्रों को अपनी ओर से 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस मौके पर मैहला पंचायत के उपप्रधान मनोज जसरोटिया, पाठशाला स्टाफ एसएमसी कमेटी सदस्यों, अभिभावकों के अलावा काफी तादाद में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी