नूरपुर के पम्मी ने बगेईगढ़ के रमेश को हराया

ग्राम पंचायत पुखरी में ¨छज मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुखरी पंचायत के प्रधान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 05:40 PM (IST)
नूरपुर के पम्मी ने बगेईगढ़ के रमेश को हराया
नूरपुर के पम्मी ने बगेईगढ़ के रमेश को हराया

संवाद सहयोगी, पुखरी : ग्राम पंचायत पुखरी में ¨छज मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुखरी पंचायत के प्रधान गोपाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ¨छज मेला कमेटी के प्रधान परमेश ठाकुर ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मेले के दौरान वालीबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। वालीबॉल का फाइनल मैच पुखरी व कियानी के बीच खेला गया, जिसमें पुखरी की टीम ने कियाणी को हरा दिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजनगर व हरिपुर की टीम के बीच हुआ, जिसमें राजनगर की टीम विजेता रही। दोपहर बाद कुश्ती के मुकाबले हुए, जिसमें दूरदराज के पहलवानों ने दमखम दिखाया। कुश्ती का फाइनल मुकाबला नूरपुर के पम्मी तथा बगेईगढ़ के रमेश के बीच हुआ, जिसमें पम्मी ने रमेश को हराकर ¨छज मेला पुखरी के विजेता का गौरव हासिल किया। ¨छज मेला कमेटी के प्रधान तथा मुख्य अतिथि ने नूरपुर के पम्मी को 11,000 तथा रमेश को 7100 रुपये दिए। इस मौके पर धर्मपाल अत्री, जगदीश ठाकुर, अविनाश वेदी, अविनाश मैहता, निहाल ¨सह अत्री, किशोरी लाल टंडन, बाल कृष्ण अत्री, आशीष ठाकुर, मुकेश ठाकुर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी