फलदार पौधे रोप कर मजबूत करें आर्थिकी

उद्यान विभाग चंबा की ओर से ग्राम पंचायत पंजोह में बागवानी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। विभाग के बागवानी विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद शाह द्वारा शिविर में उपस्थित किसानों को उनकी आय की वृद्धि के लिए बागवानी क्षेत्र के महत्व पर बल दिया। उन्होंने इस क्षत्र में सेब की अपार संभावनाओं को देखते हुए अच्छी किस्म के फलदार पौधे रोपेन की सलाह दी। उन्होंने फल पौधा रोपण उनकी काट-छांट पौधों को बीमारियों से बचाने के विषय पर बागवानों को प्रशिक्षित किया। बागवानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर ग्रीन हाउस लगाने खुंब की खेती करने सब्जी उत्पादन फूलों की खेती

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 06:45 AM (IST)
फलदार पौधे रोप कर मजबूत करें आर्थिकी
फलदार पौधे रोप कर मजबूत करें आर्थिकी

संवाद सहयोगी, चंबा : उद्यान विभाग चंबा की ओर से ग्राम पंचायत पंजोह में बागवानी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। विभाग के बागवानी विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद शाह ने उपस्थित किसानों को उनकी आय की वृद्धि के लिए बागवानी क्षेत्र के महत्व पर बल दिया। उन्होंने क्षत्र में सेब की अपार संभावनाओं को देखते हुए अच्छी किस्म के फलदार पौधे रोपेन की सलाह दी। उन्होंने फल पौधा रोपण, उनकी काट-छांट, पौधों को बीमारियों से बचाने के विषय पर बागवानों को प्रशिक्षित किया। बागवानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर ग्रीन हाउस लगाने, खुंब की खेती करने, सब्जी उत्पादन, फूलों की खेती, केंचुआ खाद, फलों के बाग बगीचे पर दी जाने वाली सहायता के बारे में अवगत करवाया। उद्यान सह अधिकारी कुलदीप कुमार ने बागवानों को वर्षा आधारित पानी के टैंक बनाने तथा अनुदान के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा बागवानी करके अपनी तथा परिवार की आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। उद्यान विभाग द्वारा लोगों को बागवानी पर जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तथा किसानों को इनका लाभ मिल सके। इसके साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि इन योजनाओं का भी लाभ लोग उठा सकें।

chat bot
आपका साथी