लाहल उठाऊ पेयजल योजना का कार्य नवंबर तक होगा पूरा

संवाद सहयोगी भरमौर भरमौर उपमंडल में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का कार्य समयबद्ध तरीके से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:45 PM (IST)
लाहल उठाऊ पेयजल योजना का कार्य नवंबर तक होगा पूरा
लाहल उठाऊ पेयजल योजना का कार्य नवंबर तक होगा पूरा

संवाद सहयोगी, भरमौर : भरमौर उपमंडल में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का कार्य समयबद्ध तरीके से तीव्र गति से करवाए जाएं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता रजनीश ओंकार के साथ विभिन्न निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि तीन करोड़ से निर्मित लाहल उठाऊ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। ग्राम पंचायत तुंदाह के गुआड़ में 78 लाख से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना का कार्य भी प्रगति पर है। इस पेयजल योजना के निर्माण से 500 परिवारों को पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस पेयजल योजना के लिए बीस-बीस हॉर्स पावर के दो पंप लगाए जा रहे हैं, 50 हजार लीटर के भंडारण क्षमता के फिल्टर बेड बनकर तैयार हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने उठाऊ पेयजल योजना तुंदाह, ठठान, खणी व पुलन के पंप ऑपरेटिग सिस्टम हेतु सप्लाई आफ पावर विद्युत विभाग से जल्द बहाल करने की भी निर्देश जारी किए।

chat bot
आपका साथी