प्रशिक्षण के बाद बैंक से ऋण लेकर करें खुद का रोजगार

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित भारतीय स्टेट बैंक संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालु चंबा में 21 दिनों के लिए अप्रेंटशिप बेसिक ट्रेनिग प्रोग्राम पर प्रशिक्षण करवाया जा रहा है7 वीरवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालु के निदेशक सतीश कुमार ने प्रशिक्षुओं को बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी 7 उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को जानकारी न होने के कारण वे इनका लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसलिए बैंक द्वारा समय-समय पर बैंक से संबंधित योजनाओं की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 05:21 PM (IST)
प्रशिक्षण के बाद बैंक से ऋण लेकर करें खुद का रोजगार
प्रशिक्षण के बाद बैंक से ऋण लेकर करें खुद का रोजगार

संवाद सहयोगी, चंबा : भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू चंबा में 21 दिन के लिए अप्रेंटशिप बेसिक ट्रेनिग प्रोग्राम पर प्रशिक्षण दिया गया। वीरवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू के निदेशक सतीश कुमार ने प्रशिक्षुओं को बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन, अधिकतर लोगों को जानकारी न होने के कारण वे इनका लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसलिए बैंक द्वारा समय-समय पर बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाती है, ताकि सभी लोग इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने प्रशिक्षुओं को मन लगाकर सीखने को कहा, ताकि वे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वरोजगार अपना सकें। भविष्य में भी यहां पर विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वरोजगार शुरू कर सकें।

chat bot
आपका साथी