भाषण प्रतियोगिता में आरती पहले स्थान पर

संवाद सहयोगी चंबा कोरोना को हराने के लिए युवाओं को जागरूक किया गया साथ ही नशे जैसी सामा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 05:13 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में आरती पहले स्थान पर
भाषण प्रतियोगिता में आरती पहले स्थान पर

संवाद सहयोगी, चंबा : कोरोना को हराने के लिए युवाओं को जागरूक किया गया, साथ ही नशे जैसी सामाजिक बुराई पर भी कड़ा प्रहार किया गया। नेहरू युवा केंद्र चंबा तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एनवाइके राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिनेश कुमार शर्मा ने युवाओं की सकारात्मक जीवन शैली, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती व आत्मनिर्भर भारत जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत पंझेई स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिमगिरी में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत पंझेई के उपप्रधान ज्ञान शर्मा भी मौजूद रहे, जिसमें भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया, जिसमें आरती प्रथम, ललिता द्वितीय व जीवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से कर्मचारियों ने उपस्थित युवाओं व अन्य लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक किया। साथ ही इससे बचाव के उपाय भी बताए। कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। साथ ही युवाओं को नशा मुक्त रहकर राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देने की बात कही। वहीं, उपप्रधान ग्राम पंचायत पंझेई ज्ञान शर्मा ने युवाओं को सकारात्मक जीवन शैली व कल्याण के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवाओं सहित सभी लोगों को अपनी जीवनशैली में सुधार लाने की जरूरत है। सुबह समय से उठने से लेकर सभी कार्यो को करने के लिए समय निर्धारित होना चाहिए। यदि कोई विशेष कार्य करना है तो उसके लिए पहले से रणनीति तैयार करना जरूरी है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिसे ग्रहण करना तो आसान है, लेकिन जब एक बार इसकी लत लग जाए तो इससे पीछा छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए बच्चों सहित युवा व अन्य लोग भी नशे से हमेशा दूर रहते हुए लोगों को अपने स्तर पर जागरूक करें। कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से जारी कोविड-19 प्रोटोकाल को देखते आयोजित किया गया। इसके साथ साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनाई। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य साहब सिंह सहित जिला स्वास्थ्य प्रबंधक दिनेश ठाकुर, वार्ड सदस्य नरसिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग जिला चंबा से नरेण सिंह व बच्चे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी