संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें

भटियात के जोलना की तरफ संदिग्धों की सूचना के बाद जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस द्वारा इस संबंध में लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। जिला चंबा के उपमंडल चुवाड़ी के तहत ग्राम पंचायत जोलना में शनिवार को पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को किसी भी संदिग्ध के नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचने करने को कहा गया। चूंकि क्षेत्र कांगड़ा जिला की सीमा से सटा हुआ है। इसलिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सचेत रहने को भी कहा। गौरतलब है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा की अगुवाई में शुक्रवार को पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:20 PM (IST)
संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें
संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें

संवाद सहयोगी, चंबा : भटियात के जोलना की तरफ संदिग्धों की सूचना के बाद जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में लोगों को भी जागरूक किया है। जिला चंबा के उपमंडल चुवाड़ी के तहत ग्राम पंचायत जोलना में शनिवार को पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को किसी भी संदिग्ध के नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए कहा, चूंकि क्षेत्र कांगड़ा जिला की सीमा से सटा हुआ है। इसलिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सचेत रहने को भी कहा। गौरतलब है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा की अगुवाई में शुक्रवार को पुलिस ने संदिग्धों की तलाश करने के लिए काफी कसरत की थी। शुक्रवार को पुलिस चौकी सिहुंता में सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत जोलना की तरफ तीन संदिग्ध देखे गए हैं। सूचना के आधार पर चंबा तथा कांगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को ही तलाशी अभियान आरंभ किया। काफी देर तक सर्च अभियान चलाने के उपरांत पुलिस आखिरकार उक्त व्यक्तियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई थी। इस दौरान छानबीन करने पर पता चला था कि उक्त लोग किसी ठेकेदार के साथ कार्य करने के लिए आए थे, जिसके बाद पुलिस सहित क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली थी। बहरहाल, पुलिस ने शनिवार को लोगों को जागरूक किया है। उधर, एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि लोगों को शनिवार को जागरूक किया गया है। किसी भी व्यक्ति को कोई संदिग्ध दिखाई दे तो वे अविलंब पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01899-225899 और आपातकालीन नंबर 112 पर सूचित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने के बारे में जितनी जल्दी पुलिस को सूचना मिलेगी। उतनी जल्दी पुलिस द्वारा हरकत में आते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी