डलहौजी में दीवारों पर बनाई जा रही कलाकृतियां

नेस्ले इंडिया के तत्वाधान में हिलदारी अभियान व नगर परिषद डलहौजी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 04:23 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 04:23 AM (IST)
डलहौजी में दीवारों पर बनाई जा रही कलाकृतियां
डलहौजी में दीवारों पर बनाई जा रही कलाकृतियां

संवाद सहयोगी, डलहौजी : नेस्ले इंडिया के तत्वाधान में हिलदारी अभियान व नगर परिषद डलहौजी के सहयोग से सुंदर कलाकृतियां बनाकर पर्यटन नगरी को नया स्वरूप दिया जा रहा है। पर्यटन नगरी की सड़कों के किनारे भवनों की बाहरी दीवारों पर कलाकारों द्वारा सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही हैं।

डलहौजी के गांधी चौक, सुभाष चौक व अन्य स्थानों के समीप दीवारों पर दर्जनों कलाकृतियां बनाई जा चुकी हैं। हिलदारी अभियान के तहत डलहौजी को स्वच्छ बनाया जा रहा है। अब शहर को स्वच्छ रखने के साथ सुंदर बनाने के प्रयास भी शुरू किए गए हैं। इनमें दीवारों पर कलाकृतियां बनाना भी एक पहल है। नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से पर्यटन नगरी की सड़कों, गलियों व चौक का जीर्णोद्धार करने के साथ शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में भवनों की बाहरी दीवारों को सुंदर कलाकृतियां बनाकर सुंदर बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी