स्वास्थ्य व पंचायत कर्मियों की सेवाएं सराहनीय

संवाद सहयोगी डलहौजी उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बगढार में उपमंडल अि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:22 PM (IST)
स्वास्थ्य व पंचायत कर्मियों की सेवाएं सराहनीय
स्वास्थ्य व पंचायत कर्मियों की सेवाएं सराहनीय

संवाद सहयोगी, डलहौजी : उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बगढार में उपमंडल अधिकारी (ना.) डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों व पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान उपमंडल अधिकारी(ना.) जगन ठाकुर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों व पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना टीकाकरण व जागरूकता अभियान के बारे में चर्चा की।

ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से सेवाएं दी हैं। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी कोरोना की रोकथाम व कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल व कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के अथक प्रयासों के चलते कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगाने में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का खिताब हिमाचल को मिला, जबकि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का कार्य भी स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से बखूबी निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं, इसके लिए जनप्रतिनिधि ऐसे लोगों को जागरूक व प्रेरित करें, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के 84 दिन पूरे होने के बाद अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है, ताकि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी शत प्रतिशत लोगों को लगाने में प्रदेश देशभर में नंबर वन का खिताब हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने लगे हैं जो कि सही नहीं हैं, क्योंकि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। लिहाजा जनप्रतिनिधि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय अपनाने के प्रति जागरूक करें। बैठक में पंचायत के प्रधान व्यास देव सहित उपप्रधान, वार्ड पंच, स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी