दो पेयजल योजनाओं से दस पंचायतों की बुझेगी प्यास

जलशक्ति मंडल डलहौजी के तहत आने वाली डलहौजी व भटियात विधानसभा हलकों की 10 पंचायतों को जल्द पेयजल समस्या से निजात मिलने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:58 AM (IST)
दो पेयजल योजनाओं से दस पंचायतों की बुझेगी प्यास
दो पेयजल योजनाओं से दस पंचायतों की बुझेगी प्यास

संवाद सहयोगी, डलहौजी : जलशक्ति मंडल डलहौजी के तहत आने वाली डलहौजी व भटियात विधानसभा हलकों की 10 पंचायतों को जल्द पेयजल समस्या से निजात मिलने जा रही है। दस पंचायतों के लिए 38 करोड़ 40 लाख 29 हजार रुपये की दो पेयजल योजनाओं के लिए स्वीकृति मिली है। उक्त दोनों योजनाओं के तहत 29 करोड़ 58 लाख 86 हजार की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना से उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाली पंचायतों शेरपुर, टप्पर, बाथरी, मनोला, चूहन, बनीखेत, पुखरी, जियुंता व बैली की 15 हजार से अधिक आबादी को पेयजल संकट से निजात मिलेगी।

वहीं 8 करोड़ 81 लाख 43 हजार की लागत से भटियात विस हलके में डंगोरी पेयजल योजना के लिए सरकार की स्वीकृति मिल जाने से आने वाले दिनों में उक्त क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को पेयजल समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।

डलहौजी व भटियात विधानसभा हलकों की पंचायतों के लिए स्वीकृत 29 करोड़ 58 लाख 86 हजार की लागत से की उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण परिहार गांव के नीचे स्थित छन्नी लाहड़ नामक स्थान से नदी का पानी लिफ्ट किया जाएगा। प्रथम चरण में छन्नी लाहड़ में पंप हाउस स्थापित करने के साथ ही दूसरे चरण में बोंखरी मोड़ में पंप हाउस स्थापित किया जाएगा।

बनीखेत के साथ लगती पुखरी पंचायत के धर्मशाला नामक स्थान पर बड़े पेयजल भंडारण टैंक का निर्माण किया जाएगा। नदी से लिफ्ट किया गया पानी का भंडारण करने के बाद नौ पंचायतों में वितरित किया जाएगा। भटियात हलके के तहत स्वीकृत 881 करोड़ 43 हजार की पेयजल योजना से भी क्षेत्र के लोगों को पानी का संकट नहीं झेलना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी