स्वतंत्रता दिवस पर वन मंत्री राकेश पठानिया फहराएंगे तिरंगा

संवाद सहयोगी चंबा चंबा मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक चौगान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिलास्तर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 04:04 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर वन मंत्री राकेश पठानिया फहराएंगे तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर वन मंत्री राकेश पठानिया फहराएंगे तिरंगा

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक चौगान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रबंधों को अंतिम रूप देने के लिए उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सहायक आयुक्त रामप्रसाद ने कहा कि कोरोना के चलते सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप एहतियात बरतते हुए इस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिलास्तरीय समारोह में पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी।

समारोह के आयोजन से जुड़े विभागीय अधिकारियों को सहायक आयुक्त ने कहा कि वे समय रहते अपने प्रबंधों को पूरा कर लें। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा चंबा जिला के लिए की गई विभिन्न घोषणाओं की प्रगति का ब्योरा भी लिया गया। बैठक के दौरान विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की सूची पर भी चर्चा की गई, ताकि पूर्ण हो चुके कार्यों के उद्घाटन और नई योजनाओं अथवा कार्यों के शिलान्यास किए जा सकें।

--------------

बैठक में ये रहे मौजूद

जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार के अलावा अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक अजय कपूर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सुभाष कुमार, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति हेमंत पुरी, तहसीलदार एवं कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी नगर परिषद रोशन लाल शर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी