दूध सप्‍लाई लेकर जा रही गाड़ी तुनुहट्टी में दुर्घटनाग्रस्‍त, पांच घायल; तीन टांडा रेफर Chamba News

पठानकोट-चंबा एनएच 154-A पर दुग्‍ध उत्‍पादों की सप्लाई लेकर जा रही एक गाड़ी तुनुहट्टी के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 11:49 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 11:49 AM (IST)
दूध सप्‍लाई लेकर जा रही गाड़ी तुनुहट्टी में दुर्घटनाग्रस्‍त, पांच घायल; तीन टांडा रेफर Chamba News
दूध सप्‍लाई लेकर जा रही गाड़ी तुनुहट्टी में दुर्घटनाग्रस्‍त, पांच घायल; तीन टांडा रेफर Chamba News

चंबा, जेएनएन। पठानकोट-चंबा एनएच 154-A पर दुग्‍ध उत्‍पादों की सप्लाई लेकर जा रही एक गाड़ी तुनुहट्टी के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में चालक सहित पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद खाई से निकालकर हरिगिरी अस्पताल ककीरा ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस का एक दल घटना स्थल पर पहुंचा और घायलों को निकालने का काम शुरू किया। गहरी खाई होने के कारण घायलों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। खाई से रस्सियों और सीढि़यों की सहायता से बड़ी मुश्किल से घायलों को खाई से निकाला गया। 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर एक घंटे के बाद पहुंची।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे में वीरेंद्र (22), खेमराज (37), पुरुषोत्‍तम (32), अक्षय (18) और उत्तम (42) घायल हो गए हैं। इन सभी का ककीरा के हरिगिरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमे से तीन घायल अक्षय, खेमराज और वीरेंद्र को टांडा रेफर किया गया है। इस दौरान वहां से गुजर रहे विधानसभा अध्यक्ष हंसराज भी घटनास्थल पर रुके और उन्होंने हालात का जायजा लिया। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों का कुशलक्षेम जाना। बकलोह क्षेत्र में एंबुलेंस न होने के सवाल पर उन्होंने कहा जल्द ही यहां पर स्थित निजी अस्पताल के साथ सरकारी एंबुलेंस को जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे या तुनुहट्टी में स्थित पुलिस पोस्ट पर ही एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करने के प्रयास किये जाएंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी