बसों में बेवजह भीड़ न करें

कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:18 PM (IST)
बसों में बेवजह भीड़ न करें
बसों में बेवजह भीड़ न करें

संवाद सहयोगी, चंबा : कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है। इस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना, शारीरिक दूरी बनाए रखना और भीड़भाड़ से दूर रहना अति आवश्यक है। यह बात क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ओंकार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत सवारियां बिठाकर बसें चलाने की सरकार ने अनुमति तो प्रदान कर दी है, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और बसों में बेवजह भीड़ न करें। यदि किसी को बुखार आदि के लक्षण हों तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। यदि बाहर निकलना पड़े तो मास्क अवश्य पहनें और हैंड सैनिटाइजर भी साथ रखें। समय-समय पर हाथों को साफ करते रहें। जब तक इस वायरस से बचने के लिए कोई दवा अथवा वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक विशेष सावधानी बरतनी होगी।

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा भी विशेष एहतियात के साथ वाहनों की पासिग प्रक्रिया आरंभ की गई है, लेकिन पासिग स्थल पर केवल चालक एवं परिचालक को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। सात जुलाई को भी वाहनों की पासिग की जाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी