निधि समर्पण के लिए छूट गए गांवों में दो दिन में होगा संपर्क

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के बनीखेत खंड की बैठक शनिवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:07 PM (IST)
निधि समर्पण के लिए छूट गए
गांवों में दो दिन में होगा संपर्क
निधि समर्पण के लिए छूट गए गांवों में दो दिन में होगा संपर्क

संवाद सहयोगी, डलहौजी : श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के बनीखेत खंड की बैठक शनिवार को पद्धर चौगान रोड स्थित होटल ग्रीन हिल्स में हुई। निधि प्रमुखों व मंडल प्रमुखों ने अभियान के तहत उपमंडल डलहौजी के तहत विभिन्न गांवों में किए गए संपर्क व वहां मिले लोगों के सहयोग पर चर्चा की। अभियान के तहत जो गांव छूट गए हैं, वहां दो दिन में संपर्क करने का निर्णय लिया गया।

विश्व हिदू परिषद के जिला चंबा अध्यक्ष एवं जिला के अभियान प्रमुख चतर सेन शर्मा ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए अभियान के दौरान खंड टोलियों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि खंड टोलियों के प्रत्येक सदस्य ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर गांवों में संपर्क किया है। इसके फलस्वरुप उपमंडल डलहौजी के विभिन्न गांवों से लोगों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपने परिवारों की ओर से अंशदान किया है।

उन्होंने सदस्यों से शेष बचे छह गांवों में भी जल्द संपर्क स्थापित कर अभियान को उपमंडल में संपूर्ण करने का भी आह्वान किया। वहीं, अभियान के बगढार मंडल के प्रमुख जोगिद्र सिंह व बलेरा मंडल प्रमुख प्रदीप कुमार ने स्वजनों की ओर से मंदिर निर्माण के लिए 2100-2100 रुपये का अंशदान दिया। इस दौरान अभियान प्रमुखों में शामिल नवीन पटियाल को उनके डलहौजी से स्थानांतरण पर सदस्यों ने विदाई पार्टी दी। बैठक में सह संयोजक रामप्रकाश, खंड संयोजक हेमराज शर्मा, सह खंड संयोजक नवीन पटियाल, चमन लाल राणा, निधि प्रमुख नीरज भारद्वाज, मनोहर सिंह ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी