जिला में सुधारी जाएगी देसी भेड़ों की नस्ल : हंसराज

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि झज्जाकोठी और बैरागढ़ की पशु डिस्पेंसरियों का दर्जा बढ़ाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:16 PM (IST)
जिला में सुधारी जाएगी देसी भेड़ों की नस्ल : हंसराज
जिला में सुधारी जाएगी देसी भेड़ों की नस्ल : हंसराज

संवाद सूत्र, चुराह : विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित पंचवर्षीय योजना के तहत चंबा जिला में भेड़ों की देसी नस्ल का सुधार किया जाएगा। परियोजना के तहत जिला को पहले साल के लिए एक करोड़ 32 लाख रुपये की राशि मिल चुकी है। विधानसभा उपाध्यक्ष बुधवार को चुराह उपमंडल के तहत देहग्रां में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित एकदिवसीय पशुपालक जागरूकता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे पशुपालन और भेड़पालन में नवीन तकनीकों और जानकारियों को अपनाएं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ग्रामीणों को पोल्ट्री फार्म को अपनाने की दिशा में अपना रुझान बढ़ाना चाहिए।

हंसराज ने चुराह उपमंडल के तहत बैरागढ़ और झज्जाकोठी पशु डिस्पेंसरियों का दर्जा बढ़ाने का भी भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इन डिस्पेंसरियों को स्तरोन्नत करने का मामला राज्य सरकार के समक्ष उठाया गया है। ताकि पशुपालन को लेकर चलाई जा रही सभी स्कीमों और सुविधाओं का लाभ क्षेत्र के पशुपालकों को मिल सके। पशुपालकों को नि:शुल्क खनिज लवण की किटें भी वितरित की गई।

उन्होंने कहा कि चुराह हलके में 163 सड़कों को मंजूरी दिलवाई जा चुकी है। आने वाले समय में मंगली, अंदवास, मनसा और चंडरू इलाकों को भी सड़क सुविधा मिलेगी। पशुपालन उपनिदेशक डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि जिले में विभाग इन शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि सभी पशुपालकों तक स्कीमों की जानकारी पहुंचाई जाए। उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष को सम्मानित भी किया। शिविर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन की नवीनतम तकनीकों और सहूलियतों को लेकर उपयोगी टिप्स दिए गए।

इस मौके पर एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा, सहायक निदेशक पशुपालन डॉ. अजय ¨सह, डॉ. विशाल, डॉ. चमन ¨सह, एसडीओ बिजली बोर्ड रोशन लाल, एसडीओ लोक निर्माण अंकुर सूद और स्थानीय पंचायतों के प्रधान भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी