Himachal Pradesh News: भारत के 'मिनी स्विट्जरलैंड' में फैलाई गंदगी तो विभाग करेगा कार्रवाई, लगाएगी इतना जुर्माना

हिमाचल प्रदेश के चंबा में स्थित खज्जियार को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर देश-विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं। इसको लेकर विभाग गंदगी को लेकर अलर्ट हो गया है। खज्जियार मैदान या आसपास के इलाके में गंदगी फैलाने वाले कारोबारियों और रेहड़ी-फड़ी वालों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी किया जाएगा।

By Suresh Thakur Edited By: Deepak Saxena Publish:Wed, 27 Mar 2024 04:14 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 04:14 PM (IST)
Himachal Pradesh News: भारत के 'मिनी स्विट्जरलैंड' में फैलाई गंदगी तो विभाग करेगा कार्रवाई, लगाएगी इतना जुर्माना
भारत के 'मिनी स्विट्जरलैंड' में फैलाई गंदगी तो विभाग करेगा कार्रवाई।

संवाद सहयोगी,खज्जियार। मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खज्जियार में पर्यटन सीजन को लेकर वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत विभाग खज्जियार मैदान और आसपास गंदगी फैलाने वाले कारोबारियों और रेहड़ी-फड़ी धारकों पर कड़ी नजर रहेगा। एक तरफ जहां खज्जियार मैदान पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर दिया है, जो गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखेगा। साथ ही विभाग के कर्मचारी भी नजर रखेंगे।

गंदगी फैलाने पर होगा एक हजार रुपये का जुर्माना

अगर कोई कारोबारी या रेहड़ी फड़ी धारक गंदगी फैलाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर एक हजार रुपये न्यूनतम जुर्माना किया जाएगा। वन विभाग की ओर से इस तरह की व्यवस्था करने का मकसद पर्यटन स्थल खज्जियार को साफ सुथरा रखना है, जिससे इस हरे-भरे मैदान को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। इसी मामले को लेकर वन विभाग की टीम ने शनिवार को निरीक्षण किया और कारोबारियों सहित रेहड़ी-फड़ी धारकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।

आपदा के दौरान हुआ था पर्यटन व्यवसाय को नुकसान

इस दौरान दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें, खज्जियार में गंदगी न फैले। इसके अलावा दुकानदारों, कारोबारियों को यह भी हिदायत दी है कि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए, ताकि यहां से वापस जाते वक्त पर्यटक एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। गौरतलब है कि आगामी पर्यटन सीजन की शुरुआत होने लग पड़ी है। खज्जियार में आए दिन काफी संख्या में पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए है। गत वर्ष आपदा के दौरान पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान पहुंचा था।

खजियार झील है आकर्षण का केंद्र

खजियार का आकर्षण चीड़ एवं देवदार के वृक्षों से ढके खज्जियार झील में है। झील के चारों ओर हरी-भरी मुलायम और आकर्षक घास खजियार को सुंदरता प्रदान करती है। झील के बीच में टापूनुमा दो जगहें हैं, जहां पहुंचकर पर्यटक और रोमांचित हो जाता है। वैसे तो खज्जियार में तरह-तरह के रोमांचक खेलों का भी आयोजन किया जाता है लेकिन अगर आप गोल्फ के शौकीन हैं तो आपके लिए यह हिल स्टेशन और भी बेहतर है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ...तो राज परिवार VS बॉलीवुड अभिनेत्री के बीच होगा मुकाबला? कांग्रेस में प्रतिभा का नाम सबसे ऊपर

कैसे पहुंचे खज्जियार?

अगर आप हिमाचल प्रदेश के चंबा या डलहौजी जाते हैं तो वहां से महज आंधे घंटे की दूरी पर खज्जियार है यही नहीं, खज्जियार चंडीगढ़ से 352 और पठानकोट रेलवे स्टेशन से मात्र 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए आप शिमला तक रेल और हवाई मार्ग से भी जा सकते हैं जिसके आगे बस या टैक्सी का उपयोग कर आप मिनी स्विट्जरलैंड पहुंच सकते हैं।

वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि दुकानदारों को निर्देश दे दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि खज्जियार मैदान में निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा स्थापित है। इससे निगरानी की जाएगी और गंदगी फैलाने वाले कारोबारियों और फड़ी धारकों पर शिकंजा कसा जाएगा।

ये भी पढ़ें: हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों का कहां फंस रहा पेंच? विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक नहीं किया इस्तीफा स्वीकार

chat bot
आपका साथी