चुवाड़ी में खोलें पीडब्ल्यूडी आफिस

संवाद सहयोगी चुवाड़ी प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र को अलग-अलग मंडल कार्यालय देने पर जो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:48 PM (IST)
चुवाड़ी में खोलें पीडब्ल्यूडी आफिस
चुवाड़ी में खोलें पीडब्ल्यूडी आफिस

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र को अलग-अलग मंडल कार्यालय देने पर जोर दे रही है। इसके तहत वर्तमान सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में कई विधानसभा क्षेत्रों में नए मंडल स्तर के कार्य खोले हैं, ताकि विकास कार्यो को समय-समय पर अमलीजामा पहनाया जा सके एवं अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

जिला चंबा में अब तक के कार्यकाल में सरकार ने चुराह, भरमौर को नए मंडल स्तर के कार्यालयों का तोहफा दिया, परंतु इसे विडंबना ही कहें कि क्षेत्र के हिसाब से काफी घनी आबादी वाले भटियात क्षेत्र का मुख्यालय चुवाड़ी आज तक इन सुविधाओं से महरूम है।

भटियात में किसी भी विभाग का कोई भी मंडल कार्यालय नहीं है, जबकि साथ लगते विधानसभा क्षेत्र डलहौजी में जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के डलहौजी व सलूणी में मंडल कार्यालय हैं, परंतु भटियात में मंडल कार्यालय न होना हर कार्य को समय से पूरा करने और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़ी समस्या है। ऐसे में भटियात के निवासियों ने भी मंडल कार्यालय खोले जाने की आवाज बुलंद की है।

स्थानीय निवासियों अभिनय सोंधी, बलविद्र कुमार, शौर्य सिंह, साहिल वशिष्ठ, मोहित महाजन, रितेश गुप्ता, अभिषेक ठाकुर, हितेश बेदी, अथर्व शर्मा व साहिल गुप्ता ने सरकार से भटियात के लोगों की भावनाओं, भटियात के विकास एवं भटियात विधानसभा एक अलग विधनसभा क्षेत्र है, को मद्देनजर रखते हुए जल्द से जल्द भटियात के चुवाड़ी में लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग के नए मंडल कार्यालय खेले जाने की मांग की है, ताकि विधानसभा क्षेत्र की सभी विकास योजनाओं और परियोजनाओं को समय-समय पर अमलीजामा पहनाया जा सके।

-------------

भटियात में लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय खोलने की मांग को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया गया है। जल्द ही शिमला प्रवास के दौरान उक्त मांग को पुन: मुख्यमंत्री के साथ उठाया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस संबंध में सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेंगे।

-विक्रम सिंह जरयाल, विधायक भटियात विधानसभा क्षेत्र

chat bot
आपका साथी