सीएमओ ने किया पीसीआर प्रयोगशाला का निरीक्षण

सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने पीसीआर प्रयोगशाला का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 05:15 PM (IST)
सीएमओ ने किया पीसीआर प्रयोगशाला का निरीक्षण
सीएमओ ने किया पीसीआर प्रयोगशाला का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, चंबा : पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के माइक्रोबॉयोलोजी विभाग के तहत सरोल में स्थापित आरटी पीसीआर प्रयोगशाला में कोरोना सैंपल की जांच आरंभ कर दी गई है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने प्रयोगशाला का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रयोगशाला में तैनात स्टाफ को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। डॉ. गुलेरी ने बताया कि इस प्रयोगशाला में प्रतिदिन सौ से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं। इससे पूर्व जिला चंबा से सैंपल लेकर आइएचबीटी पालमपुर और मेडिकल कॉलेज टांडा भेजे जाते थे। इससे जांच प्रक्रिया में काफी देर हो जाती थी। अब इस प्रयोगशाला के स्थापित होने से कोरोना सैंपल की जांच का कार्य तीव्र गति से हो पाएगा। इस अवसर पर डॉ. जालम भारद्वाज, माइक्रोबॉयोलोजी विभाग के एचओडी डॉ. शशि धर व डॉ. रजनी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी