कोरोना को मात देकर घर लौटे युवकों को भेंट किए पुष्प

मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने खंड समोट में कोरोना को मात देकर घर लौटे दो युवकों के घर पहुंचकर उन्हें पुष्प भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:49 AM (IST)
कोरोना को मात देकर घर लौटे युवकों को भेंट किए पुष्प
कोरोना को मात देकर घर लौटे युवकों को भेंट किए पुष्प

संवाद सहयोगी, चंबा : मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने खंड समोट में कोरोना को मात देकर घर लौटे दो युवकों के घर पहुंचकर उन्हें पुष्प भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र में तैनात फ्रंटलाइन कर्मियों, जो कि अपनी जान को जोखिम में डालकर जनसेवा में जुटे हैं, की जमकर सराहना की। उन्होंने अर्पणा चैरीटेबल अस्पताल गजनुई का भी निरीक्षण किया और अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत और खंड चिकित्सा अधिकारी समोट डॉ. सतीश फोहतेदार भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी