रंडोह स्कूल में बताया स्वच्छता का महत्व

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंडोह में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े में विद्यालय के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में दो सितंबर को सभी छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों व अन्य स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। तीन सितंबर को एसएमसी सदस्यों के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर चर्चा की गई। इसके बाद रैली का आयोजन किया गया। सात सितंबर को विद्यालय में चित्रकला कविता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसी कड़ी में 9 सितंबर को सभी विद्यार्थियों को हेल्थ केयर विषय की छात्राएं शीतल स्नेह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:41 AM (IST)
रंडोह स्कूल में बताया स्वच्छता का महत्व
रंडोह स्कूल में बताया स्वच्छता का महत्व

संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंडोह में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े में विद्यालय के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में दो सितंबर को विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों व अन्य स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। तीन सितंबर को एसएमसी सदस्यों के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर चर्चा की गई। इसके बाद रैली का आयोजन किया गया। सात सितंबर को विद्यालय में चित्रकला, कविता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसी कड़ी में नौ सितंबर को सभी विद्यार्थियों को हेल्थ केयर विषय की छात्राएं शीतल, स्नेह तथा अस्मिता के द्वारा हाथ धोने की कला का नमूना प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चंद व अन्य सभी अध्यापकों और प्राध्यापकों ने सहयोग किया। विद्यालय की नवज्योति ईको क्लब सदन के छात्र-छात्राओं द्वारा गतिविधियों को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी