41.50 लाख रुपये से सुधरेगी चुवाड़ी बस स्टैंड की हालत

बस स्टैंड चुवाड़ी की हालत सुधारने के लिए 41.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 04:54 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
41.50 लाख रुपये से सुधरेगी चुवाड़ी बस स्टैंड की हालत
41.50 लाख रुपये से सुधरेगी चुवाड़ी बस स्टैंड की हालत

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : बस स्टैंड चुवाड़ी की हालत सुधारने के लिए 41.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह बात भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने चुवाड़ी बस स्टैंड के औचक निरीक्षण के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि विधायक निधि से साढ़े 41 लाख रुपये खर्च कर बस स्टैंड को चकाचक किया जाएगा। बस स्टैंड पर 17 लाख रुपये से इंटरलॉक टाइलें लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। साढ़े नौ लाख रुपये आधुनिक शौचालय के निर्माण कार्य पर खर्च किए जाएंगे। 15 लाख रुपये वर्षाशालिका व बस स्टैंड के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया जाएगा। चुवाड़ी बस स्टैंड में निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है। विधायक क्षेत्र में टारिग कार्य में गुणवत्ता का ध्यान न रखने की शिकायत मिलने पर चुवाड़ी मुख्यालय सहित अन्य जगहों का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों में खामियां मिलने पर तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मानक के अनुसार रखें। लापरवाही व गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी