कालूगंज -ककीरा मार्ग बिछने लगी कोलतार, लोग खुश

फोटो सहित..... संवाद सहयोगी बकलोह ककीरा क्षेत्र के तहत कालूगंज-ककीरा सड़क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:45 PM (IST)
कालूगंज -ककीरा मार्ग बिछने लगी कोलतार, लोग खुश
कालूगंज -ककीरा मार्ग बिछने लगी कोलतार, लोग खुश

फोटो सहित.....

संवाद सहयोगी, बकलोह : ककीरा क्षेत्र के तहत कालूगंज-ककीरा सड़क पर कोलतार बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। इस मार्ग की हालत काफी समय से बदहाल थी, जिस कारण राहगीरों व वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिस पर कार्रवाई अमल में लाते हुए लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर कोलतार बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोलतार बिछने के बाद अब उन्हें जल्द सड़क की दशा सुधरने की उम्मीद जगी है। कोलतार बिछने के बाद यहां वाहनों तथा राहगीरों की आवाजाही आसान हो जाएगी। कालूगंज मोड़ से पंचायत घर तक लगभग 600 मीटर तक कोलतार बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि आगे का कार्य जारी है। उधर, लोक निर्माण विभाग ककीरा के सहायक अभियंता नरेंद्र का कहना है कि विभाग उक्त मार्ग पर कोलतार बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवा दिया है। इसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। उक्त कार्य को पूरा करने के लगभग 3 लाख 65 हजार रुपये किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी