खजियार मार्ग पर फिर थमे निगम की बस के पहिये

संवाद सूत्र, खजियार : खजियार से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस गेट के पास खराब हो गई। बस मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2018 03:00 AM (IST)
खजियार मार्ग पर फिर थमे निगम की बस के पहिये
खजियार मार्ग पर फिर थमे निगम की बस के पहिये

संवाद सूत्र, खजियार : खजियार से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस गेट के पास खराब हो गई। बस में सवार करीब 40 सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खजियार से चंबा की तरफ आ रही बस महज पांच किलोमीटर बाद ही खराब हो गई। सवारियों को चंबा के लिए दूसरी बस का इंतजार करना पड़ा। जिससे चंबा में निजी व सरकारी कार्यालयों में आ रहे लोग देरी से पहुंचे। ऐसा पहली बार नहीं ब्लकि बीते सप्ताह में तीन बार निगम की बस खराब हो चुकी है। लोगों का कहना है कि निगम के अधिकारी रोजाना खजियार के लिए पुरानी बस ही भेज देते हैं। इस कारण रोजाना बस खराब हो जाती है। बस खराब होने के बाद निगम ने दूसरी बस भेजने की बात कही थी, लेकिन काफी समय तक बस नहीं आई और सवारियां ठंड में ठिठुरती रहीं तथा जोत से आ रही दूसरी बस के माध्यम से चंबा पहुंचे। बस में सवार जगदीश कुमार, विनोद, गो¨वद, राजू, टेक ¨सह, रीता, काजल, रमेश कुमार, हितेश कुमार, कविता, अंजलि ने कहा कि सुबह नौ बजे खजियार से चंबा के लिए बस चलाई जाती है तो जो पौणे दस बजे चंबा बस स्टैंड पहुंच जाती है। लेकिन बीते सप्ताह एक बार इसी रूट पर चलाई गई बस ओबड़ी के पास खराब हो गई थी।

वहीं खजियार मार्ग काफी संकरा है, इस कारण इस रूट पर पुरानी बस भेजना खतरे से खाली नहीं है। अगर यात्रा के दौरान कोई हादसा होता है तो इसके लिए सिर्फ हिमाचल पथ परिवहन निगम ही जिम्मेवार होगा। लोगों ने मांग की है कि खजियार मार्ग पर नई बसों को भेजा जाए, ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी