अमृतसर के बिल्ला बराड़ ने जीता बैली दंगल

अमृतसर कअमृतसर के बिल्ला बराड़ ने जीता बैली दंगल ा बिल्ला बराड़ ने जीता बैली दंगल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:42 AM (IST)
अमृतसर के बिल्ला बराड़ ने जीता बैली दंगल
अमृतसर के बिल्ला बराड़ ने जीता बैली दंगल

संवाद सहयोगी, डलहौजी : उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाली जियुंता पंचायत के बैली गांव का बाबा लखदाता छिज मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले में हिमाचल, पंजाब, जम्मू व दिल्ली के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। मेला कमेटी ढुंढियारा द्वारा आयोजित इस मेले में जियुंता पंचायत की प्रधान सपना देवी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं पंचायत के उपप्रधान मोहन सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मेले का मुख्य आकर्षण दंगल मुकाबले रहे।

मुख्यातिथि सपना देवी ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इनके माध्यम से आपस में मेलजोल बढ़ता है और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं को जानने व समझने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सब को मेलों के संरक्षण व संव‌र्द्धन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। मुख्य अतिथि ने युवाओं से नशों से दूर रहने की भी अपील की। देर शाम तक चले दंगल मुकाबलों का बैली, जियुंता, नैनीखड्ड, बनीखेत व आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने आनंद लिया। मेले की बड़ी माली में अमृतसर के बिल्ला बराड़ पहलवान ने नुरपुर के अजय पहलवान को हराया, जबकि छोटी माली में कांगड़ा के पप्पी ने नुरपुर के अरुण पहलवान को पटखनी दी। वहीं अन्य दंगल मुकाबलों में भी पहलवानों ने खूब जौहर दिखाए। मुख्य अतिथि ने मेला कमेटी की ओर से बड़ी माली के विजेता पहलवान को 21 हजार रुपये तथा उपविजेता पहलवान को 15 हजार रुपये इनाम नकद तथा छोटी माली के विजेता पहलवान को 11 हजार रुपये नकद व उपविजेता पहलवान को 8100 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर राम स्वरूप, रिशु, राकेश, किशोरी लाल, कस्तुरी लाल, मंजीत सिंह, सनी ठाकुर व छिजो राम आदि मेला कमेटी के सदस्यों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी