लक्कड़मंडी में 155 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

एनएचपीसी की ओर से लक्कड़मंडी में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 05:29 PM (IST)
लक्कड़मंडी में 155 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
लक्कड़मंडी में 155 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सहयोगी, डलहौजी : एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत की ओर से बुधवार को ग्राम पंचायत पदरोटू के लक्कड़मंडी गांव में राजकीय प्राथमिक पाठशाला में चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक रूपक जैन ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के महाप्रबंधक चिकित्सा सेवा डॉ. पुलक तरफदार, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र पॉल ¨सह एवं मेडिकल स्टाफ ने करीब 155 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। 60 लोगों की रक्तचाप व 40 की हीमोग्लोबिन जांच भी की गई। इसके अलावा अन्य टेस्ट कर दवाएं भी दी गई। कार्यपालक निदेशक ने 46 लोगों को नजर के चश्में भी प्रदान किए। इस मौके पर महाप्रबंधक सिविल राजन जैरथ, महाप्रबंधक (मा.सं.) जॉन एयू बेक, उप-महाप्रबंधक (मासं) आरपी मौर्य, डॉ. विजय, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) अश्वनी कुमार सहित अध्यापक वीरेंद्र ठाकुर तथा लक्कड़मंडी वार्ड के सदस्य श्याम लाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी