सलूणी में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला कल से

डलहौजी विधानसभा हलके के तहत सलूणी में 26 से 27 नवंबर तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Nov 2018 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 24 Nov 2018 03:31 PM (IST)
सलूणी में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला कल से
सलूणी में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला कल से

संवाद सहयोगी, डलहौजी : सलूणी में 26 व 27 नवंबर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने शनिवार को बनीखेत में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 26 नवंबर को स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद शांता कुमार करेंगे। इस मौके पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर भी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। शिविर के दौरान मेडिसिन विशेषज्ञ, बाल रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, स्त्री रोग, त्वचा रोग, दंत रोग व शल्य विशेषज्ञ लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। शिविर के दौरान रेडियोलॉजिस्ट (अल्ट्रासाउंड), लेबोरेटरी सुविधा, बच्चों का टीकाकरण, टीबी, एड्स, कुष्ठ रोग, तंबाकू निषेध व जच्चा-बच्चा की देखभाल बारे जानकारी दी जाएगी। शिविर में आयुर्वेदिक दवाएं, पंचकर्म व योगा प्रशिक्षण सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। डीएस ठाकुर ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले शिविर में आयुष्मान भारत योजना व यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत हेल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी