भजनों से गूंजे शिवालय, भक्तों का उमड़ा सैलाब

त शिव मंदिर व तत्वानी परेल शिव मंदिर धड़ोग शिव मंदिर गणेश मंदिर तड़ोली में भक्तों ने भारी संख्या में पूजा-अर्चना की। चंबा शहर के आर्य समाज में भी शिवरात्रि के मौके पर विशेष शांति हवन का पाठ किया गया। इस मौके पर आचार्य महावीर सिंह आचार्य सुख लाल नीतू आर्य भगवती प्रसाद पंतविक्रमादित्य महाजन आचार्य योग राज अमर सेन मौजूद रहे। दोपहर को भंडारे का भी आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 05:19 PM (IST)
भजनों से गूंजे शिवालय, भक्तों का उमड़ा सैलाब
भजनों से गूंजे शिवालय, भक्तों का उमड़ा सैलाब

जागरण टीम चंबा, साहो : जिले में शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार सुबह बादलों ने डेरा जमाया था, जिसके बाद बारिश की आंशका भी जताई जा रही थी, लेकिन दोपहर तक मौसम साफ हो गया। जिला मुख्यालय के सभी शिवमंदिरों में दिनभर भजनों का दौर चलता रहा। जिला के प्रतिष्ठित साहो स्थित चंद्रशेखर महाराज मंदिर में शिवरात्रि पर भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तजन लंबी कतारों में मंदिर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। चंबा-साहो मार्ग पर बसों में भारी भीड़ होने की वजह से कई लोगों को पैदल ही मंदिर तक पहुंचना पड़ा। साहो स्थित चंद्रशेखर महाराज मंदिर में हर साल शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर मेला लगता है और यहां हजारों लोग माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। स्थानीय लोक गायक मनोज कुमार मनु ने भजन गाकर मौजूद शिव भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा दीप सरियाल, जॉनी ने भी शिव भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इससे पूर्व मुसाधा गायन काकू राम, समैला सत्संग पार्टी, देहरोली भजन मंडली पार्टी, लंघेई महिला मंडल भजन गायक समूह ने मंदिर में भजन कीर्तन किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष अदीप चौणा ने बताया कि मान्यता है कि शिवलिग का आकार अपने आप बड़ा हो रहा है, जबकि मंदिर के आंगन में बने नंदी बैल के गले में लगी पत्थर की घंटी को बजाने पर उसमें से घंटी के बजने की आवाज सुनाई देती है। वहीं लक्ष्मी नारायण मंदिर में लोगों की खासी भीड़ रही, जबकि हटनाला स्थित शिव मंदिर, सपड़ी स्थित शिव मंदिर व तत्वानी, परेल शिव मंदिर, धड़ोग शिव मंदिर, गणेश मंदिर तड़ोली में भक्तों ने भारी संख्या में पूजा-अर्चना की।

chat bot
आपका साथी