अब भरमौर के स्कूलों में भी होगा दूसरे शनिवार का अवकाश

चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:42 AM (IST)
अब भरमौर के स्कूलों में भी होगा दूसरे शनिवार का अवकाश
अब भरमौर के स्कूलों में भी होगा दूसरे शनिवार का अवकाश

संवाद सहयोगी, भरमौर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। भरमौर में अन्य विभागों की तरह अब शैक्षणिक संस्थान भी माह के दूसरे शनिवार को बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के बाद 13 जुलाई से भरमौर के स्कूलों में छुट्टी रखी जाएगी। सरकार द्वारा स्कूलों के पुरानी वार्षिक अवकाश सूची में संशोधन के बाद शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए जारी नई सूची से अध्यापक वर्ग काफी खुश है।

गौरतलब है कि अब तक शीतकालीन अवकाश पहली से 25 फरवरी तक रहता था। माह के दूसरे शनिवार की छुट्टी निकलने के बाद अब भरमौर क्षेत्र का शीतकालीन अवकाश पहली जनवरी से 15 फरवरी तक रहेगा। इससे पूर्व भरमौर के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में माह के दूसरे शनिवार को अवकाश नहीं रहता था, जिससे बच्चों तथा अध्यापकों को स्कूल में पहुंचना पड़ता था। बहरहाल, माह के दूसरे शनिवार को अब शनिवार को छात्रों तथा अध्यापकों को स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी