अरुण कुमार को किसान सलाहकार समिति भरमौर की कमान

संवाद सहयोगी भरमौर जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन प्राधिकरण आत्मा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विषय वस्तु विशेषज्ञ राम चंद ने की। बैठक के दौरान अरुण कुमार को उपमंडल स्तरीय किसान सलाहकार समिति का अध्यक्ष और मनीषा ठाकुर को उपाध्यक्ष चुना गया। राम चंद ने कहा कि कृषि विभाग की तमाम महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस समिति का गठन किया गया है। बैठक में विषय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:39 AM (IST)
अरुण कुमार को किसान सलाहकार समिति भरमौर की कमान
अरुण कुमार को किसान सलाहकार समिति भरमौर की कमान

संवाद सहयोगी, भरमौर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन प्राधिकरण (आतमा) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विषय वस्तु विशेषज्ञ राम चंद ने की। बैठक के दौरान अरुण कुमार को उपमंडलस्तरीय किसान सलाहकार समिति का अध्यक्ष और मनीषा ठाकुर को उपाध्यक्ष चुना गया। राम चंद ने कहा कि कृषि विभाग की तमाम महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस समिति का गठन किया गया है। बैठक में विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान, सहायक निदेशक भेड़ प्रजनन तथा खंड तकनीकी अधिकारी ने भी विभागों से संबंधित योजनाओं को समिति के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श किया। इस मौके पर कृषि प्रचार प्रसार अधिकारी नवीन ठाकुर, खंड तकनीकी प्रबंधक मृदुल ठाकुर सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी