स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ अभद्र व्यवहार, शिकायत दर्ज

संवाद सहयोगी चंबा मेडिकल कॉलेज चंबा में स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ महिला मरीज के पति द्वार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:15 AM (IST)
स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ अभद्र व्यवहार, शिकायत दर्ज
स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ अभद्र व्यवहार, शिकायत दर्ज

संवाद सहयोगी, चंबा : मेडिकल कॉलेज चंबा में स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ महिला मरीज के पति द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। विशेषज्ञ ने इसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक सहित पुलिस में दे दी है।

शिकायत में बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति पत्नी की जांच करवाने के लिए उसके पास आया था। महिला के पति को बताया गया था कि उन्हें उपचार के लिए टांडा जाना पड़ सकता है। साथ ही उसे अल्ट्रासाउंड करवाने को भी कहा गया। इस पर वह पत्नी को लेकर अल्ट्रासाउंड करवाने चला गया, जहां से उसे अल्ट्रासाउंड के लिए 18 अगस्त की तिथि मिली। इसके बाद वह विशेषज्ञ के पास पहुंचा तथा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। उधर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आदित्य कश्यप ने कहा कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है। जांच शुरू कर दी है। पुलिस से भी मांग की जाएगी कि उक्त मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए गहनता के साथ जांच की जाए। वहीं, डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आदित्य कश्यप का कहना है कि इस तरह का व्यवहार कतई सहन नहीं किया जाएगा। विशेषज्ञ ने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी