उदयपुर में आग से लाखों का नुकसान

By Edited By: Publish:Sat, 19 May 2012 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2012 07:42 AM (IST)
उदयपुर में आग से लाखों का नुकसान

वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : उदयपुर में शनिवार देर सायं हुए अगिन्काड में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के बाद एसडीएम रोहित राठौर, डीएसपी कुलभूषण वर्मा समेत अगिन्शमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुच गए थे।

अग्निकाड की यह घटना अनीता महाजन पुत्री आत्मा राम के स्टोर से शुरू हुई। जो कुछ ही समय में धधकते शोलों में तबदील हो गई व अजय कुमार व विजय पुत्र होशियार सिंह के घर तक पहुच गई। आग की चपेट में अनीता महाजन के स्टोर के साथ ही बना एक मकान भी चपेट में आ गया, जिस पर स्थानीय लोगों की मदद से काबू पा लिया गया। आग लगते ही लोगों ने इसकी सूचना अगिन्शमन विभाग को दी। करीब साढ़े सात बजे अगिन्शमन विभाग की गाड़िया मौके पर रवाना हो गई। आग पर करीब एक घटे में काबू पा लिया गया। आग बुझाने में अगिन्शमन विभाग की तीन गाड़िया मौके पर पहुची थी। बताया जा रहा है कि स्टोर के भीतर इमारती लकड़ी, डीजल व अन्य सामान रखा था। अनीता महाजन ने बताया कि आग आपसी रजिश का नतीजा है। चंबा-पठानकोट मार्ग पर स्थित होने के कारण कोई भी इस घटना को अंजाम दे सकता है। उधर, एसडीएम रोहित राठौर का कहना है कि अगिन्शमन विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आग के नुकसान का आकलन रविवार तड़के किया जाएगा व मौके पर ही पीड़ित परिवार को राहत भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जाच की जा रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी