आज व 19 को कहीं जाने से पहले बसों की जानकारी जुटा लें

चंबा हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए तैनात कर्मचारियों ईवीएम व वीवीपैट को पोलिग स्टेशनों तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की 81 बसें बकु की गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 06:39 AM (IST)
आज व 19 को कहीं जाने से पहले बसों की जानकारी जुटा लें
आज व 19 को कहीं जाने से पहले बसों की जानकारी जुटा लें

जागरण संवाददाता, चंबा : हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए तैनात कर्मचारियों, ईवीएम व वीवीपैट को पोलिग स्टेशनों तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की 81 बसें बकु की गई हैं। इसलिए 17 व 19 मई को लोगों को बस से सफर करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि चंबा डिपो से ही ज्यादा बसें चुनाव के लिए बुक की गई हैं। चुनाव आयोग ने चंबा व भरमौर के लिए 17 मई को रवानगी के लिए और 19 मई को वापसी के लिए 81 बसें बुक करवाई हैं। ऐसे में 17 मई और चुनाव के दिन 19 मई को कहीं भी सफर करने से पहले बस स्टैंड से बसों की जानकारी जरूर जुटा लें। हालांकि चुनाव के दिन तो लोग कम ही सफर करते हैं, लेकिन 17 मई को बसों की बुकिग होने से जरूर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल चुनाव आयोग को दी गई बसों का कितना पैसा परिवहन निगम वसूलने जा रहा यह पता नहीं है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के बाद ही भाड़े की केलकुलेशन की जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग को किराए के बिल थमाए जाएंगे। 17 मई और 19 मई को बसों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। अब 17 और 19 मई को घर से निकलने से पहले बसों की जानकारी जरूर जुटा लें और 19 मई को कहीं भी जाने से पहले वोट जरूर दें। उधर, आरएम चंबा सुभाष कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग को 17 और 19 मई के लिए 81 बसें दी गई हैं। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

---

लोकल रूट हो सकते हैं प्रभावित

चुनाव आयोग ने 17 और 19 मई को जितनी बसें बुक करवाई हैं, उनसे लोकल रूट सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार लोकल रूट की उस समय की बसें ही चुनाव आयोग को दी गई हैं, जिन्में सवारियां थोड़ी कम रहती हैं।

chat bot
आपका साथी