दो दुकानों से 28 पेटी अवैध शराब बरामद

पुलिस थाना कैरी व डलहौजी के तहत पुलिस ने दो दुकानों से अवैध शराब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 08 Apr 2018 08:10 PM (IST)
दो दुकानों से 28 पेटी अवैध शराब बरामद
दो दुकानों से 28 पेटी अवैध शराब बरामद

संवाद सहयोगी, डलहौजी : पुलिस थाना कैरी व डलहौजी के तहत पुलिस ने दो दुकानों से अवैध शराब बरामद कर आबाकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पहले मामले में पुलिस थाना खैरी के स्टाफ ने शनिवार को रंगढ़ गांव में नियमित गश्त दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की दुकान की जांच करने पर 1.67 लाख एमएल (27 पेटियां) बरामद कीं। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर दुकानदार के खिलाफ आबाकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के तहत मामला दर्ज किया। आरोपित की पहचान अशोक कुमार निवासी गांव रंगढ़ डाकघर बगढार तहसील डलहौजी जिला चंबा के तौर पर हुई है।

वहीं, दूसरे मामले में डलहौजी पुलिस थाना के स्टाफ ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बनीखेत में एक दुकान पर छापा मारकर वहां से एक पेटी व 2 बोतलें) बरामद कीं। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया। आरोपित की पहचान जीवन राम निवासी गांव बैकुंठ नगर तहसील डलहौजी के तौर पर हुई है। उधर, एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी