200 परिवार दो सप्ताह से अंधेरे में काट रहे रातें

संवाद सहयोगी, चुराह : उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत दियोला व जसौरगढ़ में दो सप्ताह से बिजली गुल है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 01:00 AM (IST)
200 परिवार दो सप्ताह से अंधेरे में काट रहे रातें
200 परिवार दो सप्ताह से अंधेरे में काट रहे रातें

संवाद सहयोगी, चुराह : उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत दियोला व जसौरगढ़ में दो सप्ताह से बिजली गुल है। दियोला पंचायत के वार्ड गदियोग के शुक्रेली, ब्रियाड़ी, बड़ौता, बिलरोता, चडियूंड, गगड़ुई, खडियोता व जसौरगढ़ पंचायत के वार्ड उटपर के गांव चदोडी, गडोड, झंडेरा, उटपर, मंढेली, उडुआ तथा कुंडोलु गांव के करीब 200 परिवार दो सप्ताह से अंधेरे में रातें काट रहे हैं।

आलम यह है कि दो सप्ताह पहले आसमानी बिजली गिरने से उटपर स्थित ट्रासंफार्मर जल गया। इसके बाद से दो पंचायतों में अंधेरा पसरा है। लेकिन आज दिन तक इस जगह पर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है।

गदियोग वार्ड के सदस्य राम दियाल, सुभाष चंद, तिल्ला, लेख राज, देश राज, नेक ¨सह, मुकेश, अंश, नेक ¨सह, नरेण ¨सह नेगी, रघु राम, गेहरा राम तथा डेग राम सहित अन्य का कहना है कि उक्त समस्या के बारे में संबंधित बोर्ड की ओर से कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए कोई भी त्वरित कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण ग्रामीणों को रातें अंधेरे में काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो वे विद्युत बोर्ड के खिलाफ सड़क पर भी उतरने से गुरेज नहीं करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में अवगत करवाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है, ऐसे में ग्रामीण स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं।

-------

ट्रांसफार्मर जलने के तुरंत बाद विद्युत बोर्ड को अवगत करवा दिया गया है। लेकिन बोर्ड की लेटलतीफी के कारण अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है।

-गगन कुमारी, प्रधान, ग्राम पंचायत जसौरगढ़।

----------

विद्युत बोर्ड ने दो सप्ताह बाद भी नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया है। ऐसे में ग्रामीणों में काफी रोष है। विद्युत बोर्ड जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाए।

-पदमा देवी, प्रधान, ग्राम पंचायत दियोला।

-------

पहले भी उक्त स्थान पर ट्रांसफार्मर जल गया था। इसके बाद नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था लेकिन वह भी आसमानी बिजली गिरने से जल गया है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। जल्द नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।

-गोपाल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता विद्युत बोर्ड नकरोड़।

chat bot
आपका साथी