माणी-झुलाड़ा मार्ग की डगर मुश्किल

संवाद सहयोगी, पुखरी : झुलाड़ा-माणी-त्रिया मार्ग की हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है, इस कारण

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 01:00 AM (IST)
माणी-झुलाड़ा मार्ग की डगर मुश्किल
माणी-झुलाड़ा मार्ग की डगर मुश्किल

संवाद सहयोगी, पुखरी : झुलाड़ा-माणी-त्रिया मार्ग की हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है, इस कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर माणी से त्रिया तक कोलतार ही नहीं बिछाई गई है। इस कारण बारिश होते ही यह सड़क दलदल में बदल जाती है। बारिश के दौरान कच्चे सड़क मार्ग पर कीचड़ अधिक होने से दोपहिया वाहन स्किड होते हैं और वाहन चालकों को जान हथेली पर रखकर इस मार्ग से सफर करना पड़ रहा है। मार्ग त्रिया से लेकर ख्वाली तक बस योग्य बन चुका है, लेकिन विभाग ने माणी से लेकर ख्वाली तक कोलतार नहीं बिछाया है।

आलम यह है कि मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़ गए है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर कोलतार बिछाने बारे कई बार लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया जा चुका है। बावजूद इसके अभी तक विभाग ने मार्ग को दुरुस्त व कोलतार बिछाने बारे कोई प्रयास नहीं किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की हालत काफी खस्ता है। वाहन चालकों का कहना है कि मार्ग की खस्ता हालत होने के कारण आए दिन अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना रहता है। स्थानीय निवासी व वाहन चालक गो¨बद ठाकुर, उत्तम, हेमराज राजेश कुमार, संदीप ¨सह, कैलाश चंद ठाकुर, विपिन, राधे, मनीष, हेम चंद, टेक चंद, भगत राम आदि ने विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की हालत सुधारने बाबत उचित पग उठाया जाए और मार्ग पर अतिशीघ्र कोलतार बिछाने के लिए पैसों का प्रावधान किया जाए। लोगों का कहना है कि पहले माणी से झुलाड़ा तक बस चलाई जाती थी, लेकिन अब त्रिया व ख्वाली तक बस चलाई जाती है। इससे कई मार्ग की हालत को देख निगम के चालक माणी से आगे बस ले जाने से मना करते हैं, इससे लोगों को पैदल हर अपने घर तक पहुंचना पड़ता है। लोगों ने मांग की है मार्ग पर कोलतार बिछाई जाए।

chat bot
आपका साथी