मधुमक्खी पालन के लिए प्रोत्साहित किए बागवान

संवाद सहयोगी, भरमौर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत खणी में वीरवार को बागवानों के लिए एक

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 01:00 AM (IST)
मधुमक्खी पालन के लिए प्रोत्साहित किए बागवान

संवाद सहयोगी, भरमौर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत खणी में वीरवार को बागवानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, इसमें करीब 44 बागवानों ने भाग लिया। शिविर में बागवानों को सरकार की ओर से उद्यान विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उद्यान विकास योजना, पुनर्गठित मौसम आधारित फसल योजना, एकीकृत बागवानी विकास योजना, सौर्य व बिजली चालित बाड़बंदी और गार्डन कॉलोनी योजनाओं सहित कई अन्य योजनाओं से बागवानों को अवगत करवाया। डॉ. संजीव नरयाल ने बगीचों में मधुमक्खी पालन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन से खेत में फलों की पैदावार 1.25 से डेढ़ गुना अधिक बढ़ जाती है और शहद भी प्राप्त होता है। उन्होंने बागवानों को शीतकालीन मौसम में किए जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों और दवाओं के छिड़काव व सही मात्रा में खाद डालने के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. संजीव, सुभाष और कृष्ण कुमार ने बागवानों के खेतों में जाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि फल फसल बीमा योजना से बागवानों को जागरूक करने के लिए बीमे की आधी किश्त प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी, जबकि आधी किश्त बागवान को देनी होगी। इस बीमा योजना का लाभ लेने के लिए 20 दिसंबर तक बीमा करवाना होगा।

chat bot
आपका साथी