अमरनाथ की तर्ज पर होगी मणिमहेश यात्रा

जागरण संवाददाता, चंबा : मणिमहेश यात्रा अगले वर्ष से अमरनाथ की तर्ज पर होगी। सरकार की ओर से यात्रा पर

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 01:01 AM (IST)
अमरनाथ की तर्ज पर होगी मणिमहेश यात्रा

जागरण संवाददाता, चंबा : मणिमहेश यात्रा अगले वर्ष से अमरनाथ की तर्ज पर होगी। सरकार की ओर से यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण व स्वास्थ्य जांच की विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि रास्ते में सांस या हृदय से संबंधित बीमारी के कारण परेशानी न झेलनी पड़े। यह बात स्वास्थ्य मंत्री कौल ¨सह ने चंबा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हर बार देखा जाता है कि यात्रा के दौरान हृदय गति रुकने से श्रद्धालुओं की मौत हो जाती है। इसका मुख्य कारण स्वास्थ्य जांच न करवाना है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष मणिमहेश के लिए चढ़ाई शुरू करने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग यात्रियों की उचित जांच करेगा, इसके बाद स्वस्थ यात्रियों को चढ़ाई की इजाजत मिल पाएगी। यह व्यवस्था ठीक उसी तर्ज पर की जा रही है, जैसी अमरनाथ व कैलाश मानसरोवर यात्रा से पूर्व होती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में सिर्फ उन्हीं यात्रियों का इसीजी निरीक्षण होगा, जिनमें हृदय संबंधित बीमारियों के लक्षण पाए जाएंगे, जबकि सामान्य दिखने वाले यात्रियों को ब्लड प्रेशर निरीक्षण के बाद चढ़ाई की इजाजत मिल जाएगी। इस बार मणिमहेश यात्रा में हृदय गति रुकने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने समूची यात्रा के दौरान दस जांच केंद्र बनाए हैं, इसके बावजूद हृदय रोग से पीड़ित यह तीनों यात्री मणिमहेश की तरफ चले गए थे और बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी