जड़ी-बूटियों की खेती पर खर्च होंगे सवा करोड़

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा के सभागार में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया ग

By Edited By: Publish:Sun, 31 Jul 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 31 Jul 2016 01:00 AM (IST)
जड़ी-बूटियों की खेती पर खर्च होंगे सवा करोड़

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा के सभागार में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विशेष कार्यकारी अधिकारी एवं नॉडल अधिकारी स्टेट मेडिकल प्लांट बोर्ड हिमाचल प्रदेश डॉ. दिनेश कुमार ने की। बैठक में जड़ी बूटियों की खेती को लेकर चर्चा की गई। डॉ. दिनेश ने बताया कि प्रथम चरण में 35 लाख 73 हजार रुपये जड़ी बूटी की खेती के लिए खर्च किए जाएंगे। ये पैसा किसानों को आर्थिक मदद के रूप में दिया जाएगा। इसमें अतीस, कटुकी, कुट, बनककड़ी व घृतकुमारी (एलोवीरा) की 29 हेक्टेयर जमीन पर खेती की जाएगी। जड़ी बूटियों को वर्गाकरण से बचाने के लिए शुष्कीकरण के लिए एक ड्राइंग शैड व एक भंडारण गोदाम पर दस-दस लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। किसानों तथा उद्योगों के बीच सीधे संपर्क के लिए पांच सितंबर को कुल्लू में एक वायर सेलर मीट का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन आयुर्वेद मंत्री करण ¨सह करेंगे।

जड़ी-बूटियों की खेती के लिए कम से कम 25 बीघा जमीन उपलब्ध करवाएं, ताकि किसान अपनी आय के लिए वैकल्पिक खेती अपना सकें। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भूमि की उपलब्धता के अनुसार इस बरसात के मौसम में पौधे रोपे जाएं। 68 विधानसभा क्षेत्रों में चयनित 68 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में औषधीय पौधों पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। इसमें अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी