घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग

जागरण संवाददाता, चंबा : ¨मजर मेले में अधिकतर स्टालों में जमकर घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा

By Edited By: Publish:Sun, 31 Jul 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 31 Jul 2016 01:00 AM (IST)
घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग

जागरण संवाददाता, चंबा : ¨मजर मेले में अधिकतर स्टालों में जमकर घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। इतने बड़े आयोजन में खाद्य आपूर्ति विभाग की नजर इन पर नहीं पड़ी है। हालात यह हैं कि उपभोक्ताओं को सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं। घरेलू सिलेंडर का भले ही व्यावसायिक उपयोग न करने का नियम हो, लेकिन ¨मजर मेले में इसकी धज्जियां उड़ रही हैं। हर खाने पीने के स्टाल पर दुकानदार इनका धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। नियमों को दरकिनार करने वाले इन दुकानदारों पर अभी तक विभाग शिकंजा नहीं कस पाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रसोई गैस की बरसात में ज्यादा खपत के कारण आपूर्ति में कमी रहती है। ऐसे में इन दुकानदारों कौन गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रहा है, इसकी प्रशासन को जांच करवानी चाहिए।

खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक मोहन ¨सह का कहना है कि घरेलू ¨सलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करना गलत है। अगर मिंजर मेले के दौरा खाने पीने के स्टालों के दुकानदार इनका उपयोग कर रहे हैं, वे इन स्टालों का तुरंत निरीक्षण करेंगे। ऐसे लापरवाह दुकानदारों के ¨सलेंडर मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी।

-----------

¨मजर मेले के दौरान अगर कोई व्यवसायिक घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहा है, तो वह गैर कानूनी है। संबंधित विभाग को ¨मजर मेले में लगे स्टाल की जांच करने के आदेश दिए जाएंगे।

-सुदेश कुमार मोख्टा, उपायुक्त चंबा।

chat bot
आपका साथी