स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू ने मनाया बैंक दिवस

संवाद सहयोगी, चंबा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू (चंबा) में स्टेट बैंक दिवस मनाया गया।

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 05:52 PM (IST)
स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू ने मनाया बैंक दिवस

संवाद सहयोगी, चंबा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू (चंबा) में स्टेट बैंक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक मनजीत सिंह जसरोटिया ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को बैंक की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक दैनिक कार्य के अतिरिक्त समाजिक कल्याण के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्य करता है, जैसे सूक्ष्म बीमा योजना का करना, अटल पेंशन योजना का विस्तार तथा समाज के गरीब लोगों के उत्थान के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम वर्ष चलाए जाते है। उन्होंने बताया कि वर्तमान मे बैंक 15000 शाखाओं के माध्यम से बैं¨कग सुविधाएं देश विदेश में प्रदान कर रहा है। इसके अतरिक्त सूक्ष्म बीमा योजना तथा अटल पेंशन का भी प्रचार प्रसार गांव-गांव में कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ड्रेस डिजाइ¨नग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों ने इस अवसर पर समूह गान देश भक्ति व नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। समारोह की अध्यक्षता सुधीर गौड़ एलडीएम चंबा द्वारा की गई। समारोह के अंत में प्रतिभागियों को मुख्यातिथि की ओर से पुरस्कार दिए गए।

chat bot
आपका साथी