पुखरी संपर्क मार्ग हुआ जोखिम भरा

संवाद सहयोगी, डलहौजी : पुखरी गांव को जाने वाले रास्ते की खस्ताहालत होने के कारण लोगों को भारी परेशान

By Edited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 07:04 PM (IST)
पुखरी संपर्क मार्ग हुआ जोखिम भरा

संवाद सहयोगी, डलहौजी : पुखरी गांव को जाने वाले रास्ते की खस्ताहालत होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरत की बात यह है कि इस सड़क की मरम्मत के बावत ग्रामीणों की ओर से कई मर्तबा लोनिवि से गुहार लगाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुखरी गांव में राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज का भवन भी निर्मित हो रहा है। लेकिन खस्ताहाल संकरी सड़क की वजह से बड़े वाहनों के उक्त सड़क पर न चल पाने के कारण निर्माण सामग्री को भी मुख्य मार्ग तक ही लाना पड़ रहा है। इसके बाद पुखरी गांव तक छोटे-छोटे वाहनों में लादकर निर्माण स्थल पर पहुंचानी पड़ती है। इससे कॉलेज भवन के निर्माण की गति भी प्रभावित हो रही है। पुखरी पंचायत की प्रधान नर्मदा थापा व स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से प्राथमिकता के आधार पर सड़क की मरम्मत करवाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी