भरमौर में अंतिम चरण का अभ्यास शिविर संपन्न

आठ सौ से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों ने लिया हिस्सा संवाद सहयोगी, भरमौर : उपमंडल भरमौर में 26 नव

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 01:00 AM (IST)
भरमौर में अंतिम चरण का अभ्यास शिविर संपन्न

आठ सौ से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों ने लिया हिस्सा

संवाद सहयोगी, भरमौर : उपमंडल भरमौर में 26 नवंबर को होने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर अंतिम चरण का अभ्यास शिविर सोमवार को संपन्न हुआ। इसमें 800 से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया।

शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सतीश चौधरी ने की। उपमंडलाधिकारी जितेंद्र कंवर ने शिविर में मौजूद मतदान टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करें और अन्य लोगों को भी पालन करने के लिए कहें। वे निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित समय पर मतदान केंद्र में पहुंचें और मतदाताओं को मत से वंचित न किया जाए। चुनाव सामग्री, मतपेटियां व मतदाता सूचियां संबंधित केंद्रों पर भेज दी जाएंगी। भरमौर क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों तक मीलों पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है। कई मतदान केंद्रों तक दूरसंचार की सुविधा नहीं है। ऐसे में निर्वाचन विभाग ने पो¨लग पाíटयों को 25 नवंबर शाम तक संबंधित मतदान केंद्र तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का भरमौर से संपर्क बना रहेगा। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर वायरलेस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इससे मतदान केंद्र की पल-पल की जानकारी निर्वाचन विभाग को भरमौर में मिलती रहेगी।

chat bot
आपका साथी