समोट पीएचसी को स्तरोन्नत न करने से लोग निराश

संवाद सूत्र, समोट : मुख्यमंत्री की ओर से शुक्रवार को भटियात विस हलके के दौरे के दौरान प्राथमिक स्वास

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 06:57 PM (IST)
समोट पीएचसी को स्तरोन्नत न करने से लोग निराश

संवाद सूत्र, समोट : मुख्यमंत्री की ओर से शुक्रवार को भटियात विस हलके के दौरे के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा न देने से क्षेत्र के लोगों में निराशा का भाव है। इस पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, महिला मंडल, युवक मंडल व ग्रामीणों ने गहरा रोष जताया है। समोट पंचायत के उपप्रधान विजय कुमार, वार्ड पंच केवल कुमार, सुभाष कुमार सहित चमन ¨सह, उत्तम ¨सह, ओंकार ¨सह, महिला मंडल मतौली की प्रधान सरला देवी, शहीद सरदार भगत ¨सह युवक मंडल हार के अध्यक्ष रोहित कुमार, महासचिव हरि ¨सह, कोषाध्यक्ष पंकज मनकोटिया, कमल किशोर, शक्ति प्रसाद व अन्य का कहना है कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए समोट पीएचसी को सीएचसी का दर्जा दिया जाना काफी जरूरी था। लिहाजा क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग भी उठाई, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को नहीं माना।

chat bot
आपका साथी