33 वाहन चालकों के चालान, 15100 रुपये जुर्माना वसूला

संवाद सूत्र, करियां : दैनिक जागरण की आखिर जान आपकी है मुहिम रंग ला रही है। पुलिस जिलेभर में नाके लगा

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 07:55 PM (IST)
33 वाहन चालकों के चालान, 15100 रुपये जुर्माना वसूला

संवाद सूत्र, करियां : दैनिक जागरण की आखिर जान आपकी है मुहिम रंग ला रही है। पुलिस जिलेभर में नाके लगाकर वाहन चालकों के कागजात का निरीक्षण कर रही है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान किए जा रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने जिलेभर में नाके लगाकर 33 वाहन चालकों के चालान कर 15100 रुपये जुर्माना वसूला है।

जिले में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस का कहना है कि चालान करने से सड़क हादसों पर अंकुश नहीं लग सकता है। इसके लिए लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना होगा। दैनिक जागरण की मुहिम का चंबा शहर में काफी असर देखने को मिल रहा है। शहर में कोई भी बिना हेलमेट व कागजात के वाहन नहीं चला रहा है। लेकिन जिले के अन्य भागों में अभी भी यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। लोग बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे हैं। जब हादसा होता है तो बचने की कम उम्मीद होती है। यदि हेलमेट पहना हो तो बचने की अधिक संभावना होती है। इसलिए सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. डीके चौधरी का कहना है कि पुलिस को खास हिदायत दी गई है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को बख्शा न जाए। जो लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं उनका चालान किया जाए।

chat bot
आपका साथी