देहरा के जंगलों में चली कुल्हाड़ी

संवाद सहयोगी, चंबा : वन विभाग ने तीसा क्षेत्र के अंतर्गत आती चांजू वन क्षेत्र में देहरा गांव के साथ

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:26 AM (IST)
देहरा के जंगलों में चली कुल्हाड़ी

संवाद सहयोगी, चंबा : वन विभाग ने तीसा क्षेत्र के अंतर्गत आती चांजू वन क्षेत्र में देहरा गांव के साथ लगती वन भूमि में वन काटुओं की कारस्तानी पर उस समय पानी फेर दिया। जब विभाग के दल ने मौके पर पहुंच कर काटी गई लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि वन काटुए घटना स्थल से भाग गए।

यह मामला उस समय प्रकाश में आया। जब वन विभाग को किसी ने सूचना दी कि कुछेक लोग अवैध रूप से देवदार के पेड़ काट कर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश में हैं। सूचना पाकर विभाग का एक दल मौके पर पहुंचा। जहां उन्हें जंगल से काटे गए ताजा देवदार के पेड़ के 10 नग मिले। वहीं जहां से यह पेड़ काटा गया था। विभाग ने उस जगह को भी चिंहित कर लिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय बाजार में देवदार की लकड़ी के इन दस नगों की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। उधर विभागीय दल की मौके पर पहुंचने की आहट पाकर वन काटुए तो फरार हो गए। मगर विभाग ने समय रहते इस नुकसान की कुछ भरपाई करने में जरूर सफलता हासिल की है। जब विभाग का दल मौके पर पहुंचा उस समय वन काटुए काटे गए पेड़ की लकड़ी को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे। मगर विभागीय सूत्र की मुश्तैदी और विभाग की सक्रियता के चलते ऐसा हो नहीं पाया।

फिलहाल मौके पर किसी आरोपी की पहचान न हो पाने के चलते किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इस संदर्भ में वन अरण्यपाल एआरएम रेड्डी ने बताया कि अगर तथ्य मिले तो इस संबंध में जरूर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। जबकि वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी