फीस वृद्धि का निर्णय वापस नहीं लिया तो आत्मदाह करेंगे

संवाद सहयोगी, चंबा : 34 दिन से लगातार फीस वृद्धि के खिलाफ क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे एसएफआइ चंबा इकाई

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 01:07 AM (IST)
फीस वृद्धि का निर्णय वापस नहीं लिया तो आत्मदाह करेंगे

संवाद सहयोगी, चंबा : 34 दिन से लगातार फीस वृद्धि के खिलाफ क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे एसएफआइ चंबा इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनशन समाप्त करने का ऐलान किया है। एसएफंआइ के जिलाध्यक्ष सुदेश राजपूत ने कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।

उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि पर विचार करने के लिए जो तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी उसने प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके अनुसार दस से 20 फीसद तक फीस कम की जाएगी। उन्होंने कमेटी के फीस में कटौती करने के फैसले को अपनी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार 20 फीसद फीस कम करने का फैसला वापस नहीं लेगी तो एसएफआइ के कार्यकर्ता आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे। एसएफआइ के संघर्ष के कारण ही सरकार फीस में कटौती करने पर सहमत हुई है। जिला सचिव देवेंद्र ने कहा कि यह सभी छात्रों की जीत है। जब से फीस में बढ़ोतरी हुई है तब से गरीब परिवार के विद्यार्थियों छात्रों का कॉलेज व विश्वविद्यालय में पढ़ना मुश्किल हो गया है। लेकिन कमेटी ने फीस में कटौती करने की जो रिपोर्ट सौंपी है यदि उस पर प्रदेश सरकार अमल करती है तो विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। भूख हड़ताल तोड़ने के बाद एसएफआइ ने बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता परिसर अध्यक्ष संजू व संचालन परिसर सचिव रोहित ने किया। बैठक में आगामी रणनीति बनाई गई और सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही एसएफआइ जिला व इकाई का सम्मेलन करेगी। इस मौके पर सुदेश, देवेंद्र, गौरव, तिजेंद्र, अजय व अनिल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी